Citroen Ami Price In India जाने इसके फीचर्स, रेंज व प्राइस

Spread the love

भारत मे टाटा नैनो कार तो सभी ने देखी ही होगी जो की एक मिनी कार है जो अपने लुक के लिए आज भी जानी जाती है। जिसके चाहने वाले भी बहुत है लेकिन आज हम आपको फ्रांस की निर्माता कंपनी Citroen के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने इलेक्ट्रिक कार की श्रेणी में 2020 में बाजार में Citroen Ami को उतारा था ।

Citroen कंपनी ने सर्वप्रथम इसे फ्रांस में ही लांच किया था जिसके बाद कंपनी से इसे uk मे भी लॉन्च कर दिया है।यह एक मिनी कार है जिसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में भी आराम से चलाया जा सकता है।

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको सिट्रोन ए एम आई के बारे में विस्तृत से बताने वाले हैं शायद आप भी इसके बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित होंगे। इस विस्तृत चर्चा को पढ़कर हमारी इस पोस्ट के बारे में अपनी टिप्पणी जरुर देवें ताकि हम अपनी इस पोस्ट में आपके लिए और भी अच्छे से काम कर सके। हमारी इस पोस्ट में अगर हमसे कोई भूलवश त्रुटि हो गई हो तो उसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं।

Citroen Car डिजाइन 

  • इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई चौड़ाई ऊंचाई इस प्रकार है – लंबाई x चौड़ाई x ऊंचाई = 2.41m X 1.39m X 1.52m
  • Ami Car में दो दरवाजे हैं जो इसे बहुत ही अच्छा लुक देते हैं।
  • इस कार मे 14 इंच के बड़े पहियों का प्रयोग किया गया है।
  • इलेक्ट्रिक कार में हमको पैनोरमिक स्टैंडर्ड सनरूफ की भी सुविधा मिलती है जो इसके डिजाइन पर चार चांद लगा देती है।
  • इस electric कार का वजन 485 किलोग्राम है।
  • इस electric car को लाइट Quadricycle की श्रेणी में रखा गया है।
  • इस कार का डिजाइन आगे और पीछे से लगभग एक समान सा ही लगता है।
Citroen-ami-price-in-india

Citroen Ami के फीचर्स

  • इस इलेक्ट्रिक कार को नया लुक देने के लिए इसके साथ 6 अलग कलर के एक्सेसरीज पैक्स उपलब्ध कराए गए हैं।
  • इस इलेक्ट्रिक कार के दरवाजे भी अलग-अलग स्टाइल से खुलते हैं। ड्राइवर साइड का गेट पीछे की तरफ और बगल वाली सीट का दरवाजा आगे की तरफ खुलता है।
  • इस सिटोरेन अमी कार मे ब्लूटूथ और मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलती है जिससे आप अपनी फेवरेट एप्लीकेशन को भी इसमें बैठ कर इंजॉय कर सकते हैं।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में नेविगेशन के लिए गूगल मैप्स, एप्पल मैप्स का भी यूज कर सकते हैं।
  • इस कार के अंदर कॉल फंक्शन के साथ-साथ एप्पल म्यूजिक हैंड्स फ्री मीडिया सेक्शन का भी फंक्शन है। इसके साथ साथ इसमें रेडियो फंक्शन भी दिया गया है।
  • इस कार को यूरोप में 16 साल से ऊपर के बच्चे और फ्रांस में 14 साल से ऊपर के बच्चे बिना लाइसेंस के चला सकते हैं इसलिए ऐसा है कि इसे Quadricycle श्रेणी में रखा गया है।
  • बात करें इस इलेक्ट्रिक कार के वजन की तो ये बिना बैटरी के 425 किलोग्राम और बैटरी के साथ में 486 किलोग्राम तक है।

Ami Citroen Cars बैटरी 

  • इस कार के अंदर लिथियम आयन बैटरी पैक्स का इस्तेमाल किया गया है।
  • इस कार की बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें 220W का सॉकेट दिया गया है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार के अंदर 6kw कि इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया गया है।
  • इस कार में 5.5 Kwh की एक पावरफुल शक्तिशाली बैटरी का प्रयोग किया गया है।
Citroen Electric Car चार्जिंग 
  • इस इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए इसमें 220 w के सॉकेट का उपयोग किया जाता है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को चार्ज करने में 3 घंटे का समय लगता है।

Citroen Ami Electric Car टॉप स्पीड और रेंज 

  • इस कार को एक बार चार्ज करने के बाद यह कार 70 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है क्योंकि Ami इलेक्ट्रिक कार के अंदर 5.5 Kwh की बैटरी का उपयोग किया गया है।
  • बात करें इस इलेक्ट्रिक कार की स्पीड की तो यह इलेक्ट्रिक कार 28 मील प्रति घंटा या 45 किलोमीटर प्रति घंटे के अधिकतम गति से चल सकती है।
  • इस कार में लगी 6 किलो वाट की मोटर 48 वोल्ट तक का करेंट जनरेट करती है जिससे इस कार को गति पकड़ने में काफी मदद मिलती है।

Citroen Ami Cars Price कीमत

  • Citroen कंपनी ने इस कार को $6000 (₹4.76 लाख) मैं उपलब्ध कराया है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी ने अलग सब्सक्रिप्शन के साथ बाजार में पेश किया है। इस कार के लिए कंपनी ने $22 (₹1500) प्रति महीने की किस्त पर उपलब्ध कराने का वादा किया है। 
  • इस कार को रेंट पर भी लिया जा सकता है जिसके लिए 0.26यूरो (₹20) चुकाने होंगे। 

Citroen Ami In India Launch Date

यह electric cars सबसे पहले फ्रांस में लांच की गई थी जिसके बाद यह अब UK में भी लांच कर दी गई है। यह कार भारत में कब लांच हो रही है इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं है लेकिन लगता है बहुत ही जल्दी है ये कार भारतीय बाजार में देखने को मिलेगी।

Citroen Ami Price In India

जिस तरह यह कार फ्रांस और uk में लांच की गई है उसे देखते हुए भारतीय भी काफी उत्सुक है इस कार को लेकर लेकिन अभी तक यह कार भारत में लॉन्च नहीं की गई है। अगर यह कार भारत में लॉन्च होती है तो इसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 से 5.50 लाख तक हो सकती है।

Company Citroen
Car TypeQuadricycle
Model nameCitroen Ami
LayoutFF Layout
Battery5.5kwh Li-ion
EngineElectric Motor
Motor6kw
Weight485 kg
L*W*H2.41*1.39*1.52 m
Top Speed45 kmph / 28 miles
Range70 km/full charge

आज की इस पोस्ट में हमने फ्रांस के निर्माता कंपनी citroen के बारे में जाना साथ ही फ्रांस की निर्माता कंपनी की citroen ami car के डिजाइन, फिचर्स, ami top speed, रेंज और प्राइस के बारे मे भी इस पोस्ट मे जाना। 

आपको बता दें कि citroen कम्पनी की Ami अभी भारत में लॉन्च नहीं की गई है। भारत में Citroen ami को देखने के लिए शायद अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। शायद आपको जानकारी नही होगी लेकिन हम आपको बता देते है की सिट्रोन कंपनी ने भारत में दस्तक दे दी है और इसके साथ ही कम्पनी ने अपनी दो न्यू कार citroen c3 और citroen c5 भारत में लॉन्च कर दिया है। आने वाली पोस्ट में आपको इन दोनो cars की जानकारी भी दी जायेगी।

इस विस्तृत चर्चा को पढ़कर हमारी इस पोस्ट के बारे में अपनी टिप्पणी जरुर देवें ताकि हम अपनी इस पोस्ट में आपके लिए और भी अच्छे से काम कर सके। हमारी इस पोस्ट में अगर हमसे कोई भूलवश त्रुटि हो गई हो तो उसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं। इस पोस्ट को लिखने के लिए सारी जानकारी और पोस्ट की फोटोज citroen.com से ली गई है ज्यादा जानकारी के लिए आप इस पर क्लिक करे – Click

ये भी पढ़े:

इंतजार हुआ खत्म जाने Mahindra XUV 400 Specifications Tata Nexon Ev को देगी टक्कर

Ola Electric Scooter Price| Features Specification In Hindi

Hero Vida V1 Electric Scooter Price In India

Citroen Ami Price In India

Citroen-Ami-Electric-Car

जिस तरह यह कार फ्रांस और uk में लांच की गई है उसे देखते हुए भारतीय भी काफी उत्सुक है इस कार को लेकर लेकिन अभी तक यह कार भारत में लॉन्च नहीं की गई है। अगर यह कार भारत में लॉन्च होती है तो इसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 से 5.50 लाख तक हो सकती है।

Citroen Ami Electric Cars टॉप स्पीड

Citroen-ami-price-in-india

यह इलेक्ट्रिक कार 28 मील प्रति घंटा या 45 किलोमीटर प्रति घंटे के अधिकतम गति से चल सकती है।

what license do i need to drive a citroen ami

This car can be driven by children above 16 years of age in Europe and above 14 years of age in France without a license, so it is placed in the Quadricycle category.


Spread the love

4 thoughts on “Citroen Ami Price In India जाने इसके फीचर्स, रेंज व प्राइस”

Leave a Comment