Hero Vida V1 Electric Scooter Price In India

Spread the love

भारत की सबसे बड़ी 2 व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भी अपना hero vida V1 electric scooter बाजार में उतार दिया हैं ओर इसी के साथ ही hero Motocorp की ev सहायक कंपनी vida के साथ 2 व्हीलर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपना कदम रख दिया है। 

Hero Vida V1 Electric Scooter 

Hero motorcorp के CEO और CMD पवन मुंजाल ने यह कहते हुए इवेंट की शुरुआत की ” हमारे पास केवल एक ग्रह और दो विकल्प है या तो कुछ भी न करे सब ठीक है और दूसरा विकल्प उस बेहतर कल को देखना है जो जन्म लेने की प्रतीक्षा कर रहा है। हमारा नया उत्पाद VIDA एक बेहतर दुनिया का वादा है।”

हीरो मोटोकॉर्प का निवेश इलैक्ट्रिक सेगमेंट में 

हीरो मोटोकार्प के अनुसार उसने ESG ( पर्यावरण, सामाजिक और गॉर्वनेस) का समाधान विकसित करने वाले 10000 से अधिक एंटरप्रेन्योर का सपोर्ट करने हेतु एक वैश्विक कोष के लिए 100 मिलियन अमरीकी डॉलर निर्धारित किए है जो की इलेक्ट्रिक क्षेत्र को आगे बढ़ाएगा।

Hero Vida Electric Scooter

Hero Vida Electric Scooter के वेरिएंट्स 

Hero Motocorp ने मार्केट में कदम रखते ही अपने दो स्कूटर लॉन्च किए है। हीरो विडा दो वेरिएंट्स के साथ में आता है Vida V1 Pro और Vida V1 Plus 

Vida V1 के फीचर्स

हीरो कभी भी अपने फीचर्स में कमी नहीं रखता है और वैसा ही हीरो ने अपने इस vida electric scooter में किया है। क्योंकि हीरो मोटर कॉर्प को भी पता है आज के समय में सारी फीचर्स देना ही एक परफेक्ट वाहन माना जाता है।

  • Hero Vida scooter के के अंदर 7 इंच का टीएफटी स्क्रीन मिलता है जो कि स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स के साथ में आता है।
  • Vida electric scooter में राइडिंग मोड्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं
  • इस स्कूटर के अंदर कीलेस कंट्रोल, क्रूज कन्ट्रोल, हेडलैम्स, LED लाइटिंग, फाइंड मी लाइट्स जैसे बहुत सारे फीचर्स इसमें हमें देखने को मिलते हैं जो राइटिंग के समय बहुत ही अच्छा फील देते है।
  • इसमें भविष्य के ज्यादा फीचर्स के लिए हीरो मोटोकार्प स्कूटर ओटीए अपडेट्स को भी हासिल कर सकता है।
  • Vida electric scooter में स्वैंपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी मिलती है।

जाने Vida V1 Pro Electric Scooter और Vida V1 Plus Electric Scooter की रेंज 

हीरो मोटोकार्प का vida V1 PRO में आईडीसी की 165 km की रेंज का दावा करता है जबकि इसका दूसरा वेरिएंट्स vida V1 Plus में आईडीसी की दावा की गई रेंज 143 किलोमीटर है।

हीरो मोटोकॉर्प के Vida Electric Scooter के बैटरी Endurance टेस्ट

  • वॉटर टेस्ट
  • क्रैश टेस्ट 150 
  • शॉक टेस्ट
  • नाखून पेनेट्रेशन टेस्ट्स
  • IP65 और 67 प्रभावित
  • इसमें पब्लिक फास्ट चार्जर भी दिया गया है और इस स्कूटर के अंदर पोर्टेबल चार्जर का इस्तेमाल करके चार्ज किया जा सकता है जो की स्कूटर के साथ आता है।
  • कम्पनी ने vida V1 electric scooter के साथ Vida प्लेटफार्म, vida फास्ट चार्जिंग नेटवर्क और vida सेवाओं को भी लॉन्च किया है।
  • इस स्कूटर के अंदर हमको फास्ट चार्जर मिलता है V1 Pro को 0 से 100% चार्ज करने में 2 घंटे 17 मिनट का समय लगता है जबकि V1 plus को 0 से 100% चार्ज करने में 2 घंटे का समय लगता है।
Hero-Vida-Electric-Scooter-price

Hero Electric Scooter Top Speed 

बात करे इनके स्पीड की तो vida V1 Pro को 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने मे 3.2 सेकंड का समय लगता है जबकि इसके दूसरे वेरिएंट्स vida V1 Plus को 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड को पकड़ने के लिए 3.4 सेकेंड का समय लगता है। इन दोनो hero electric scooter की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Hero Vida Electric Scooter Price 

कंपनी ने अपने दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस को अलग-अलग रखा है Vida V1 PRO की कीमत 1.59 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है जबकि इसके दूसरे वेरिएंट्स vida V1 Plus price 1.45 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी गई है।

Hero Motorcorp Electric Scooter Vida बुकिंग

इसके लिए बुकिंग 10 अक्टूबर से 2499 रूपये की टोकन राशि के साथ में शुरू हो गई है और इसकी डिलीवरी कम्पनी दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक शुरू कर देगी। बुकिंग की जानकारी और स्कूटर की अधिक जानकारी के लिए आप यहाँ जा सकते है – Click

hero vida electric scooter in hindi

Hero Electric Vida V1 Lunch 

Vida Scooter को कम्पनी अलग-अलग चरणों में अलग-अलग जगह लॉन्च करेगी सबसे पहले इसको जयपुर , नई दिल्ली और बेंगलुरु में लॉन्च किया जाएगा। 

Vida Electric Scooter का मुकाबला 

मार्केट में जिस तरह एक के बाद एक अलग-अलग कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल रहे है उन्हे देख कर लगता है की अभी और भी स्कूटर आने वाले है। बात करे vida electric scooter की तो इसका सीधा मुकाबला Ola S1 Pro, Bajaj Chetak और TVS iQube जैसे इलैक्ट्रिक स्कूटर से देखने को मिलेगा।

Hero Vida Electric Scooter Specifications

SpecificationsHero Vida V1 ProHero Vida V1 Plus
Range165km143km
Top Speed80km/h80km/h
Acceleration (0-40km/h)3.2sec3.4sec
ColorsMatte Abrax Orange
Matte White
Matte Sports Red
Matte White
Matte Sports Red
Glass Black

इस विस्तृत चर्चा को पढ़कर हमारी इस पोस्ट के बारे में अपनी टिप्पणी जरुर देवें ताकि हम अपनी इस पोस्ट में आपके लिए और भी अच्छे से काम कर सके। हमारी इस पोस्ट में अगर हमसे कोई भूलवश त्रुटि हो गई हो तो उसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं। इस पोस्ट को लिखने के लिए सारी जानकारी और पोस्ट की फोटोज vidaworld से ली गई है ज्यादा जानकारी के लिए आप इस पर क्लिक करे – Click

ये भी पढ़े:

Honda Electric Scooter U-Go के जाने ये दमदार फीचर्स

Ola Electric Scooter Price| Features Specification In Hindi

Citroen Ami Electric Car Features And Price In India In Hindi


Spread the love

Leave a Comment