Honda Electric Scooter U-Go के जाने ये दमदार फीचर्स

Spread the love

जब भी स्कूटर या बाइक की बात आती है तो बहुत सी कंपनियों का नाम निकल कर सामने आता है जिनमें से एक है होंडा। Honda Activa को तो आप सभी ने देखा ही होगा की किस तरह से इसने आज भी मार्केट में अपनी पहचान बनाई हुई है और क्या होगा जब होंडा अपना honda electric scooter India में लॉन्च करेगी ?

जिस तरह भारत में इलेक्ट्रिक बाइक्स और इलेक्ट्रिक कार्स की डिमांड बढ़ती जा रही है उसको देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियां भी एक के बाद एक नई नई इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉच करते जा रहे हैं जिसे देखकर लगता है कि आने वाले टाइम में सभी ऑटोमोबाइल कंपनी अपने-अपने इलेक्ट्रिकल्स व्हीकल लॉन्च करेगी। 

होंडा कंपनी ने अपने एक्टिवा स्कूटर को हमेशा मार्केट की डिमांड के हिसाब से अपग्रेड किया है इस वजह से इसके नए-नए विरेंट देखने को मिलते है। आज की मार्केट डिमांड को देखते हुए हौंडा भी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में कूदने जा रही हैं और आने वाले समय में अपना honda Ev Scooter लॉन्च करने वाली है।

honda electric scooter price

पिछले साल honda ने अपना electric scooter Honda U- Go चीन में लॉन्च किया था। जिसके तुरंत बाद जापानी निर्माता कंपनी ने भारत में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए पेटेंट दायर किया।

Honda U-Go बैटरी और मोटर

Honda electric scooter U-Go वैश्विक बाजार में दो वेरिएंट्स मे आता है। एक में कम पावर वाला 1Bhp मोटर दिया गया है जबकि दूसरे में ज्यादा पावर का 1.6 Bhp इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। यह दोनों वेरिएंट्स 1.44 kwh की क्षमता वाली 48v और 30Ah की लिथियम आयन बैटरी के साथ मैं आते हैं जो की रिमूवेबल होती है।

Honda-U-Go-Electric-Scooter

Honda electric U-Go मे मिलने वाले बैटरी पैक को स्कूटर से निकाला भी जा सकता है जो कि बहुत ही अच्छा काम hodna ने किया है। बैटरी को निकाल सकने के फीचर्स के कारण इस बैटरी को घर ले जा सकते हैं और उसे आराम से चार्ज कर सकते हैं।

Honda U-Go रेंज 

Honda U-Go electric scooter एक बार फुल चार्ज में 65 किलोमीटर की रेंज का दावा करता है जो कि भारत में उपलब्ध  EV की तुलना में थोड़ा कम है लेकिन इसके शानदार फीचर्स के कारण इसमें बैटरी पियेर को जोड़कर उसकी रेंज को दोगुना यानी कि 130 किलोमीटर तक किया जा सकता है।

Electric Honda Scooter टॉप स्पीड 

चार्जिंग होंडा इलैक्ट्रिक स्कूटर के दोनों वेरिएंट्स में अलग-अलग टॉप स्पीड देखने को मिलती है जिसमें स्टैंडर्ड मॉडल की टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटा है जबकि टॉप मॉडल की टॉप स्पीड 53 किलोमीटर प्रति घंटा है।

जाने Honda Electric Scooter के फीचर्स

  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर एक एलसीडी स्क्रीन दी गई है जो कि इसके लुक को काफी हद तक एडवांस लेवल का बना देती है।
  • इसके स्क्रीन पर सभी तरह के फीचर देखने को मिलते हैं। यहां पर बैटरी इंडिकेटर भी दिया गया है तो यह बताता है कि स्कूटर में कितनी बैटरी अभी बाकी है।
  • इसकी स्क्रीन पर एक राइडिंग मोड का फीचर भी दिया गया है और इसके साथ ही यहां पर किलोमीटर का नोटिफिकेशन भी दिया गया है।
honda-activa-6g-electric

 Honda Electric Scooter U-Go Price

होंडा ने अपने U-Go स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 7,499 चीनी युआन (लगभग ₹85,342) है और बात करें इसके टॉप मॉडल की कीमत की तो वह 7,999 चीनी युआन (लगभग₹91,501) है। होंडा कंपनी ने अपने E-Scooter की कीमत को चीनी बाजार में अन्य ई-स्कूटर के मुकाबले काफी कम रखा है।

जाने कब लॉन्च होगा Honda Activa Electric Scooter

Honda भी इंडिया में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में उतरने वाला है और जल्द ही अपना पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा का इलेक्ट्रिकल वर्जन भी मार्केट में उतार सकता है।

 हौंडा का आने वाला यह स्कूटर Bajaj Chetak और Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला करेगा।

इस प्राइस में लॉन्च हो सकता है Honda Activa Electric Scooter

बात करें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की तो कंपनी ने अभी तक कुछ नहीं बताया है लेकिन उम्मीद है कि इसकी कीमत ₹1.25 लाख से ₹1.40 लाख तक के बीच हो सकती है।

क्या खास है होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर में जानते है 

Honda Electric Scooter में सबसे खास बात यह है कि इसकी बैटरी रिमूवेबल होगी। जो कि अपने आप में ही यह शानदार फीचर्स है। यह फीचर Bounce infinity E1 electric scooter के जैसा होगा। 

इस विस्तृत चर्चा को पढ़कर हमारी इस पोस्ट के बारे में अपनी टिप्पणी जरुर देवें ताकि हम अपनी इस पोस्ट में आपके लिए और भी अच्छे से काम कर सके। हमारी इस पोस्ट में अगर हमसे कोई भूलवश त्रुटि हो गई हो तो उसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं।

क्या Honda EV Scooter की बैटरी रिमूवेबल होगी ?

Honda Electric Scooter में सबसे खास बात यह है कि इसकी बैटरी रिमूवेबल होगी। जो कि अपने आप में ही यह शानदार फीचर्स है। यह फीचर Bounce infinity E1 electric scooter के जैसा होगा। 

Honda Activa Electric Scooter Price कितनी हो सकती है ?

Electric Activa स्कूटर की कीमत की तो कंपनी ने अभी तक कुछ नहीं बताया है लेकिन उम्मीद है कि इसकी कीमत ₹1.25 लाख से ₹1.40 लाख तक के बीच हो सकती है।

Honda U-Go की रेंज कितनी है ?

Honda U-Go electric scooter एक बार फुल चार्ज में 65 किलोमीटर की रेंज का दावा करता है| इसमें बैटरी पियेर को जोड़कर उसकी रेंज को दोगुना यानी कि 130 किलोमीटर तक किया जा सकता है।


Spread the love

2 thoughts on “Honda Electric Scooter U-Go के जाने ये दमदार फीचर्स”

Leave a Comment