अभी जाने Upcoming Ola Electric Cars Price, Features, Looks, Images In India

Spread the love

ओला स्कूटर के बाद ओला कंपनी जल्द ही ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी ओला इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है। हाल ही में ओला ने अपनी इलेक्ट्रिक कार के फ्रंट व्यू से पर्दा उठाया है| जानते हैं ola electric cars price और इसके दमदार फीचर्स के बारे में|

जिस तरह इलेक्ट्रिक कार बाजार ऊपर जा रहा है उसे देखते हुए कार कम्पनियों ने भी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल ही बनाने शुरू कर दिए है। बात करें टाटा की तो टाटा ने पहले ही अपनी इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon Ev Electric Cars , electric Tata Tigor Ev Car को पहले ही लॉन्च कर दिया है और भविष्य में टाटा और भी एडवांस इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का प्लान कर सकता है।

इलेक्ट्रिकल कार की डिमांड को देखते हुए महिंद्रा भी इलेक्ट्रिक मार्केट में उतर रही है और इसके साथ ही अपनी mahindra xuv400 electric car को लॉन्च करने का फैसला कर रही है। ओला ने टू व्हीलर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने के बाद Ola को काफी सुर्खिया मिली| जिसके बाद ओला इलेक्ट्रिक भी अब अपनी Ola Electric EV Cars लॉन्च करेगी| हाल ही में जारी हुए टीजर के अंदर ओला इलेक्ट्रिक ने अपने ओला इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर से जुड़ी कई तरह की डिटेल एक शार्ट विडियो के माध्यम से शेयर की है।

Ola Electric EV Car Look

ओला इलेक्ट्रिक कार के फ्रंट लुक में यह सामने आया है कि इसके एक बड़े बोनट पर एक एलइडी लाइट स्ट्रिप लगी हुई है जो की एलइडी डीआरएल हो सकती है वहीं दूसरी और बात करें तो कार के फ्रंट पर डुएल हेडलैंप सेट भी दिख रहे है।

ओला कार के टीजर के अंदर ही संभावना दिख रही है की साइड मिरर की जगह पर कैमरा देखने को मिल सकता है जिसका साइड व्यू डिस्प्ले इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर देखने को मिले।

Ola Electric Cars Price In India

स्क्वायर शेप का होगा ओला इलेक्ट्रिक कार का स्टेरिंग व्हील

ओला कार के टीजर के अंदर सामने आया मोस्ट एक्सपेंसिव पिक्चर्स जो की इंप्रेसिव स्क्वायर शेप का स्टेरिंग व्हील है। इस पर कार के डिजिटल कंट्रोल्स भी दिख रहे हैं वही बात करें इसके डैशबोर्ड की तो कार का डैशबोर्ड काफी बड़ा है उसके बीच में एक बड़ी इंफोर्समेंट स्क्रीन भी है जिससे यह उम्मीद की जा सकती है कि कई सारे न्यू फीचर से लैस है।

अभी तो कुछ नहीं कहा जा सकता है कि ओला इलेक्ट्रिक कार कितने प्रकार से होगी क्योंकि पिछली बार जब कंपनी ने अपनी ओला इलेक्ट्रिक कार की झलक दिखाई थी तो वह एक सेडान कार लग रही थी अब देखना यह है कि आखिर कंपनी किस मॉडल में अपनी ओला इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करती है।

खूब जम कर बिक रहा है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी सुर्खियों में है ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर

हाल ही में कंपनी ने अपने दो ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किए थे Ola S1 electric scooter और ola S1 Pro electric scooter जिन्होंने मार्केट में काफी धूम मचाई हुई है। यह एक बजट रेट में आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो की बहुत ही लोगो का रिव्यु मिल रहा है|

स्कूटर की डिमांड को देखते हुए ओला कंपनी ने अपना एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिया जो की Ola S1 Air electric scooter हैं। ओला S1 Air को कंपनी ने अपने फ्लैगशिप प्रोडक्ट के बेस पर ही तैयार किया है| हालांकि इसकी कीमत कंपनी ने ₹ 84,999 रखी है और इस ओला स्कूटर को ₹999 में रिजर्व करवाया जा सकता है।

ओला इलेक्ट्रिक कार की अनुमानित कीमत क्या है ?

ओला इलेक्ट्रिक कार की अनुमानित कीमत 40 लाख है|

ओला इलेक्ट्रिक कार की अनुमानित लॉन्च तिथि क्या है ?

ओला इलेक्ट्रिक कार की अनुमानित लॉन्च तिथि December 2024 है|

ओला की फुल फॉर्म क्या है ?

OLA- Operational Level Agreement

ये भी पढ़े:

Ola Electric Scooter Mileage, Price, Range, Images, Reviews, Colours, Specifications

इंतजार हुआ खत्म जाने Mahindra XUV 400 Specifications Tata Nexon Ev को देगी टक्कर

Citroen Ami Price In India जाने इसके फीचर्स, रेंज व प्राइस


Spread the love

Leave a Comment