What are the cost and specifications of the Ola electric scooter in India?

Spread the love

अगर आप भी बढ़ते पेट्रोल के दामों से है परेशान तो मार्केट में आ गया है दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर जी हां आपने सही सुना क्योंकि अब ओला ने भी अपने 2 Ola electric scooter Ola S1 और  Ola S1 Pro मार्केट में उतार दिया है। इस पोस्ट में हम आपको Ola S1 electric scooter और Ola S1 Pro electric scooter specification के साथ साथ ola electric scooter price के बारे में भी हम आपको बताएंगे।

Ola Electric Scooter Full Specification In Hindi

Ola Scooter डिजाइन

ओला स्कूटर का डिजाइन तो काफी सुर्खियों में है और होगा भी क्यों नहीं क्योंकि ओला ने अपने इस डिजाइन की वजह से 2020 में जर्मन डिजाइन अवॉर्ड 2020 जीता है।

Ola S1 electric scooter और Ola S1 Pro electric scooter का डिजाइन हमको एक जैसा ही देखने को मिलता है क्योंकि कंपनी ने इनके डिजाइन को अलग अलग नहीं रखा है इसलिए हमे ओला S1 और ओला S2 का डिजाइन एक सा देखने को मिलता है

ओला स्कूटर में हमको फ्लूड डिजाइन के साथ सुपीरियर एलॉय व्हील्स के साथ देखने को मिलता है। साथ ही इसका पैनल हमें मोनोकॉलर्ड में देखने को मिलता है।

ओला स्कूटर के बैक साइड में हमको grab rail देखने को मिलती है जो की इस स्कूटर को सेफ्टी देता है और नीचे साइड स्टेप मिलता है जिस पर आराम से पैर को रखा जा सकता है।

Ola S1 के सीट के नीचे हमको एक बड़ा बूट स्पेस देखने को मिलता है जिसमे 36L तक का स्पेस मिलता है इसमें बड़े ही आराम से हेलमेट को रखा जा सकता है और इसमें आप अपने और भी सामान आराम से रख सकते है।

इस स्कूटर के फ्रंट साइड में हमको आइकॉनिक हैडलैंप मिलता है।

Ola S1 और Ola S1 Pro Width-Hight-Length

इन दोनों स्कूटर्स में हमको ओवरऑल लंबाई चौड़ाई ऊंचाई सैम ही देखने को मिलती है जो की ओवरऑल लंबाई 1859 mm ओवरऑल चौड़ाई 712 mm ओवरऑल ऊंचाई 1160 mm है लेकिन इन दोनों स्कूटर्स के वेट अलग अलग है ओला S1 वेट 121kg और S1 PRO वेट 125 kg है।

Ola-Electric-Scooter

Ola Electric Scooter Colours Variant

आम स्कूटर के 2-4 कलर से अब मिलेगा छुटकारा क्योंकि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब हमको 10 अलग-अलग तरह के कलर देखने को मिलेंगे जिससे हम इनमें से अपनी पसंद का कलर ले पाएंगे|
जानते है कौन-कौन से कलर हमको ओला स्कूटर में देखने को मिलेंगे

ColorsOla S1 Available ColorsOla S1 Pro Available Colors
GrayNoYes
RedYesYes
Millenial pinkNoYes
Jet BlackYesYes
Liquid SilverNoYes
Porcelain WhiteYesYes
Neo MintYesYes
Matte BlackNoYes
Midnight BlueYesYes
MarshmallowNoYes

क्यों बेस्ट है Ola Electric Scooter जानते है

  • ओला स्कूटर में हमको 7 इंच का टच स्क्रीन देखने को मिलता है जो की एक 6 इंचेस के फोन से भी बड़ा है।
  • इसमें 2.2 GHZ का ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा हुआ है।
  • इसके टच स्क्रीन वाले गैजेट में 3GB की RAM लगी हुई है।
  • ओला के इस गैजेट ब्लूटूथ का फिचर भी दिया गया है।
  • ये गैजेट LTE, WiFi कनेक्टिविटी के साथ आता है।
  • इसमें GPS सिस्टम भी मिलता है।
  • ओला स्कूटर में आपको म्यूजिक सुनने को मिलेगा। ओला के इस स्कूटर के अंदर 10 वोट का पावरफुल हाई फिडेलिटी स्पीकर लगाए गए है।
  • ओला के इस स्कूटर पर एक डिजिटल स्क्रीन लगाई गई है जिस वजह से इस स्कूटर पर चार चांद लग जाते हैं इस स्कूटर के अंदर हमको फोन फ्री नेविगेशन देखने को मिलेगा।
  • अब हमें रास्ता देखने के लिए बार-बार अपने फोन को निकालना नहीं पड़ेगा क्योंकि ओला स्कूटर की डिजिटल स्क्रीन पर हमको नेविगेशन देखने को मिलेगा जो की हमें मदद करेगा अपने एंड प्वाइंट तक पहुंचने में।
  • इस Ola scooter मे हमको Digital key देखने को मिलेगी जो कि हमारे फोन से कनेक्ट होगी। जिससे हम अपने फोन से ही इस स्कूटर को लॉक और अनलॉक कर पाएंगे।
  • ये स्कूटर reverse mode मे भी जाता है।
  • इसमें साइड स्टैंड अलर्ट का फिचर भी देखने को मिलता है।
  • इसमें दोनों साइड हमको हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं। और ये CBS के साथ आते है।

Ola Electric Scooter Mileage,Top Speed और Range

  • Ola S1 electric scooter Maximum speed 95km/h है। ola S1 Scooter 0-40 km/h स्पीड पकड़ने मे 3.8 सेकंड का समय लेता है और ये ही 0-60 km/h स्पीड पकड़ने में 5.9 सेकंड का समय लेता है।
  • बात करें इसकी रेंज की तो वह ARAI रेंज 141 KM है।
  • Ola S1 Pro electric scooter Maximum Speed 116 km/h की है।
  • यह स्कूटर 0-40 km/h स्पीड पकड़ने मे 2.9 सेकंड का समय लेता है।
  • यह 0-60 km/h स्पीड पकड़ने मे सिर्फ 4.5 सेकंड का समय लेता है।
  • ओला S1 की ARAI रेंज 181 KM है।
Ola-Electric-Scooter-Price-in-india

Ola Scooter Drive Modes

Ola S1 में हमको 3 मॉडल्स देखने को मिलते है। ECO, Normal और Sports
Ola S1 Pro मे हमको 4 मॉडल्स देखने को मिलते है। ECO, Normal, Sports और Hyper

Drive ModesOla S1Ola S1 Pro
ECOYesYes
SportsYesYes
NormalYesYes
HyperNoYes

Ola Scooter Battery

Ola S1 electric scooter मे पावर के लिए 2.98 KWh का बैटरी पैक दिया गया है और Ola S1 Pro electric scooter में पावर के लिए 3.97 kwh का बैटरी पैक दिया गया है।

ओला स्कूटर के अंदर हमको लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है। Ola scooter battery rating IP67 है। ये लियोन सेल से बनी है जो हाई परफोर्मेंस के साथ लॉन्ग रेंज देती है।

ola-price

Ola Scooter Battery Warranty

ओला स्कूटर की बैटरी में हमको 3 साल की वारंटी देखने को मिलती है और इस 3 साल के अंदर में अगर हमारी बैटरी में किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो कंपनी के द्वारा बिना किसी चार्ज के उसका इलाज किया जाएगा। ओला का कहना है कि ओला स्कूटर की बैटरी आपको बहुत अच्छा परफॉर्मेंस देगी और इसका जीवनकाल लगभग 7 साल का होगा।

Ola Electric Scooter Battery Charging Time

बात करे Ola S1 की तो यह चार्ज होने में 5 घंटे का समय लेता है।
Ola S1 Pro की बैटरी चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लेती है।

Ola Electric Scooter Price In India

Ola के स्कूटर 2 वेरिएंट्स में आते है Ola S1 और Ola S1 Pro इन दोनों की प्राइस कम्पनी ने अलग अलग रखी हैं। क्योंकि ये अलग-अलग स्पेसिफिकेशंस के साथ आते हैं।

Ola S1 Price
Ola के S1 वेरिएंट्स की price 99,999/ कंपनी ने रखी हैं। बात करे Ola S1 Pro price की तो वह 1,39,999 रखी गई है।

Ola S1 Vs Ola S1 Pro Full Details

SpecificationUnitOla S1Ola S1 Pro
Top Speedkm/h95116
Range (As certified by ARAI)km141181
Accelerationsec3.82.9*
Motor PowerkW5.5/8.55.5/8.5
Boot SpaceL3636
True Rangekm128170
Home Charging Timehr5 hr 00 min6 hr 30 min

Ola Scooter Power And Performance

SpecificationUnitOla S1Ola S1 Pro
Top Speedkm/h95116
Rangekm141181
Drive ModesEco, Normal & SportsEco, Normal, Sports & Hyper
Motor TypeMid Drive IPMMid Drive IPM
Acceleration (0-40 km/h)sec3.82.9*
Acceleration (0-60 km/h)sec5.94.5
Peak Motor PowerkW8.58.5
Rated Motor PowerkW5.55.5
Torque at Motor ShaftNm5858
Gradeability ClaimDeg1515
Battery CapacitykWh34
Charger Type and CapacityPortable / 750WPortable / 750W
Home Charging Time (100%)hr: mm5 hr 00 min6 hr 30 min
True Rangekm/h128170

Ola S1 Ola S1 Pro Features

SpecificationOla S1Ola S1 Pro
Side Stand AlertYesYes
Reverse ModeYesYes
Eco ModeYesYes
Electronic Steering Control LockYesYes
OTA UpdatesYesYes
MusicYesYes
Remote Boot Lock / UnlockYesYes
Bluetooth / GPS ConnectivityYesYes
Onboard NavigationYesYes
Predictive MaintenanceYesYes
Cruise ControlNoYes

Ola Electric Scooter Brakes, Wheels & Suspension

SpecificationOla S1Ola S1 Pro
Frame TypeTubularTubular
Front SuspensionSingle ForkSingle Fork
Rear SuspensionMono ShockMono Shock
Front Brake TypeHydraulic Disc (220mm)Hydraulic Disc (220mm)
Rear Brake TypeHydraulic Disc (180mm)Hydraulic Disc (180mm)
ABS/CBSCBSCBS
Wheel TypeAluminium AlloyAluminium Alloy
Front Tyre110/70 – R12110/70 – R12
Rear Tyre110/70 – R12110/70 – R12

Ola Scooter Dimensions

SpecificationUnitOla S1Ola S1 Pro
Kerb Weightkg121125
Boot SpaceI3636
Overall Lengthmm18591859
Overall Widthmm712712
Overall Heightmm11601160
Wheelbasemm13591359
Seat Heightmm792792
Seat Lengthmm738738
Ground Clearancemm165165

ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला Bajaj Chetak, hero electric scooter और tvs electric scooter से देखने को मिलेगा|

इस विस्तृत चर्चा को पढ़कर हमारी इस पोस्ट के बारे में अपनी टिप्पणी जरुर देवें ताकि हम अपनी इस पोस्ट में आपके लिए और भी अच्छे से काम कर सके। हमारी इस पोस्ट में अगर हमसे कोई भूलवश त्रुटि हो गई हो तो उसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं। इस पोस्ट को लिखने के लिए सारी जानकारी और पोस्ट की फोटोज olaelectric.com से ली गई है ज्यादा जानकारी के लिए आप इस पर क्लिक करे – Click

ये भी पढ़े:

Citroen Ami Price In India जाने इसके फीचर्स, रेंज व प्राइस

इंतजार हुआ खत्म जाने Mahindra XUV 400 Specifications Tata Nexon Ev को देगी टक्कर

Honda Electric Scooter U-Go के जाने ये दमदार फीचर्स

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कितनी है?

ola-electric-scooter-in-ind

Ola के S1 वेरिएंट्स की price 99,999/ कंपनी ने रखी हैं। बात करे Ola S1 Pro price की तो वह 1,39,999 रखी गई है।

ओला स्कूटर कितने किलोमीटर चलता है?

Ola S1 electric scooter Maximum speed 95km/h है। ola S1 Scooter 0-40 km/h स्पीड पकड़ने मे 3.8 सेकंड का समय लेता है और ये ही 0-60 km/h स्पीड पकड़ने में 5.9 सेकंड का समय लेता है।

ओला S1 प्रो का प्राइस कितना है?

Ola S1 Pro price की तो वह 1,39,999 रखी गई है।


Spread the love

2 thoughts on “What are the cost and specifications of the Ola electric scooter in India?”

Leave a Comment