Cheapest E-Car PMV Electric Car Eas-E Price, Images, Colours & Review

Spread the love

मुंबई में स्थित pmv electric भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है। नैनो साइज की PMV Electric Car का नाम EaS-E (ईएएस-ई) रखा गया है। पीएनबी इलेक्ट्रिक कार ने अपनी Eas-E को 4.79 लाख रूपये (ex-showroom) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। Pmv electric ने यह कहा है कि यह इंट्रोडेक्ट कीमत है और पहले 10,000 ग्राहक के लिए ही यह लागू होगी।

भारत में खरीदी जा सकने वाली सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार
PMV की Eas-E भारत में खरीदी जा सकने वाली सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार भी है। इस इलेक्ट्रिक कार को खास तौर पर शहर के इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है। इस कार के अंदर एक बार में दो वयस्क को और एक बच्चे को बिठाया जा सकता है।

जाने PMV Eas-E electric car की लंबाई चौड़ाई ऊंचाई

बात करें इसकी लंबाई की तो कंपनी ने इसकी लंबाई 2, 915 मिमी, चौड़ाई 1,157 मिमी और इसकी ऊंचाई 1,600 मिमी रखी है। इस पीएमवी कार ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी का होगा जबकि व्हीलबेस 2,087 मिमी का होगा। PMV Eas-E का कर्ब वेट 550 किलोग्राम के लगभग रखा है।

PMV Electric Car

PMV Electric Cars Features और Cars Interior

  • जिस तरह कंपनी ने इस कार को एक मिनी कार के रूप में डिजाइन किया है उसे ध्यान में रखते हुए कंपनी ने उसके फीचर्स में भी कोई कमी नहीं रखी है बात करें इसके फीचर्स की तो पीएम इलेक्ट्रिक का कहना है कि इस पीएमवी ईएएस-ई इलेक्ट्रिक कार में एक यूएसबी पोर्ट,एयर कंडीशनिंग, डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिमोट कीलेस एंट्री और रिमोट पार्क असिस्ट, सीट बेल्ट, क्रूज कन्ट्रोल जैसे कई फीचर्स इसमें मिलेंगे।
  • इसमें पॉवर विंडो भी मिलेगी।
  • इस कार के अन्दर रियर व्यू कैमरा भी मिलेगा इसके साथ ही इसमें Am/Fm/Bluetooth/USB जैसे फीचर्स भी इसमें मिलेंगे।
  • ग्रोसरी स्पेस भी इसमें मिलेगा जिसमे छोटे सामान को रखा जा सके।
  • इस कार में एलईडी हैडलैंप मिलेंगे।

PMV Electric Car Top Speed

Pmv कंपनी की Eas-E इलेक्ट्रिक कार 13 हॉर्स पावर के पावर के साथ 50 Nm का पीक टार्क जेनरेट करती है। अगर बात करे इसकी टॉप स्पीड की वह 70 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह कार सिर्फ 5 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को पकड़ने का दावा करती है

PMV Electric

PMV की ड्राइविंग रेंज

कंपनी का दावा है कि इस कार को एक बार फुल चार्ज करने पर इस वाहन की ड्राइविंग रेंज 120 किलोमीटर से 200 किलोमीटर के बीच होगी। कंपनी ने यह भी कहा है कि इस कार के 3 वेरियंट्स को पेश किया जाएगा और ड्राइविंग रेंज ग्राहक द्वारा चुने गए वेरिएंट्स पर ही निर्भर रहेगी। Pmv electric इस कार के साथ 3 KW एसी चार्जर दे रही है जो इस कार को महज 4 घंटे से भी कम समय के अंदर फुल चार्ज कर देगा।

अभी जाने Upcoming Ola Electric Cars Price, Features, Looks, Images In India

PMV Electric Car Launch Date

PMV Eas-E electric car को 16 नवंबर 2022 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। PMV Electric के संस्थापक श्री कल्पित पटेल ने कहा था कि
हम आधिकारिक तौर पर उत्पाद का अनावरण करते हुए रोमांचित है। यह कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगा क्योंकि हमने एक भारतीय कंपनी द्वारा निर्मित एक विश्व स्तरीय उत्पाद बनाया है। हम देश का विद्युतीकरण करने और रोजमर्रा के उपयोग के उद्देश्य से बनाए गए पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल (PMV) नामक एक बिल्कुल नए सेगमेंट को पेश करने के लिए तत्पर है।
इस कार को लॉन्च डिजिटल रूप से आयोजित किया गया था जिसे यूट्यूब पर 16 नवंबर को लाइव स्ट्रीमिंग के साथ किया गया था।

PMV Electric Car Eas-E Price

PMV Eas-E electric Cars Booking Details


PMV का ये पहला इलेक्ट्रिक वाहन है। इस मिनी कार को बनाने का उद्देश्य यह है कि कंपनी यह चाहती है कि उनकी यह मिनी कार एक रोजमर्रा की कार हो जिसे लोग हर दिन इस्तेमाल कर सकें। पीएमवी इलेक्ट्रिक personal mobility vehicle (PMV) नाम से एक नया सेगमेंट बनाना चाहती है।इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग pmv की वेबसाइट पर ₹2000 की राशि के साथ हो रही है। कंपनी ने आधिकारिक लॉन्च से पहले ही eas-e ev कार की 6000 बुकिंग कर ली है।

ये भी पढ़े:

Citroen Ami Price In India जाने इसके फीचर्स, रेंज व प्राइस

इंतजार हुआ खत्म जाने Mahindra XUV 400 Specifications Tata Nexon Ev को देगी टक्कर

PMV Electric के संस्थापक कौन है ?

PMV electric के संस्थापक श्री कल्पित पटेल है।

PMV Eas-E की टॉप स्पीड कितनी है ?

PMV Eas-E electric ev की टॉप स्पीड 70 kmph है।

Eas-E electric ev कितने सीटर कार है

यह 2 सीटर कार है

PMV Eas-E price कितनी है

इस कार की एक्स शोरूम कीमत 4 लाख 79 हजार रूपये तय की गई है।

PMV Full Form क्या है ?

PMV – Personal Mobility Vehicle है।

PMV Eas-E एक बार चार्ज करने पर कितनी चलेगी ?

यह कार एक बार चार्ज करने पर 160 km तक चलेगी।


Spread the love

Leave a Comment