Uber Electric Cabs | दिल्ली-एनसीआर में UBER की इलैक्ट्रिक कैब शुरू

Spread the love

भारत सरकार ने पेट्रोल डीजल वाहन के साथ-साथ अब इलेक्ट्रिक व्हीकल के इस्तेमाल को लेकर भी काफी जोर दे रखा है जिसे देखते हुए भारत में ऐप के माध्यम से टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनी उबर कैब ने भी Uber electric cabs की सर्विस दिल्ली एनसीआर NCR में शुरू कर दी है

Delhi NCR Uber Electric Cabs Service In India

Uber कंपनी दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में अपने ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल ev की सुविधा उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है फिलहाल उबर सर्विस पहले से तय किए गए सफर के लिए ही उपलब्ध हो रही है। Uber Electric texi की सर्विस भी वैसी ही है जैसे uber cabs की सर्विस मिलती है।

Uber के प्रवक्ता का कहना है कि भारत सरकार के द्वारा उत्सर्जन लक्ष्यों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है जैसे-जैसे भारत में इलेक्ट्रिक कार का क्रेज बढ़ता जा रहा है उस हिसाब से कैब सर्विस देने वाली कंपनियां भी अपने मोबिलिटी ऐप में इलेक्ट्रिक कार की सर्विस भी देना शुरू कर दी है। अभी तक यह सर्विस सिर्फ uber Cabs न ही शुरू की है हो सकता है आने वाले समय में Ola, Rapido और भी टैक्सी कैब कंपनी यह सर्विसेस देना शुरू कर दे।

लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक कार की तरह काफी बढ़ता जा रहा है क्योंकि ना तो यह पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं और ना ही पेट्रोल डीजल के बराबर पैसा खर्च करते हैं। 

Delhi NCR Uber Electric Cabs Service In India

इलेक्ट्रिक व्हीकल आम आदमी के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है और आने वाले समय में तो electric vehicles ही नजर आने वाले हैं। 

इलेक्ट्रिक व्हीकल ना तो पर्यावरण प्रदूषित कर रहे हैं और ना ही नॉइस पोलूशन कर रहे हैं| यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प निकल कर आया है जिसे लोग काफी बढ़ावा भी दे रहे है और इसे ही लेना पसंद कर रहे हैं। सरकार का कहना है की एक साल से भी कम समय में पूरी दिल्ली में 1000 Ev चार्जिंग पॉइंट स्थापित किये गए|

उबर कंपनी को भी शायद पता चल गया है कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल ही हमें देखने को मिलेंगे इसलिए उन्होंने भी अपने सिस्टम पर इलेक्ट्रिक व्हीकल की सुविधा देना शुरू कर दिया है और धीरे-धीरे यह हर शहर में शुरू हो जाएगा।

जिस तरह अभी uber cabs अपने ग्राहकों को कार की सुविधा दे रही है उसी तरह आने वाले समय में वह भारत के हर शहर में उबर इलेक्ट्रिक टैक्सी कैब सर्विसेस देगी।

ये भी पढ़े:

Citroen Ami Price In India जाने इसके फीचर्स, रेंज व प्राइस

Honda Electric Scooter U-Go के जाने ये दमदार फीचर्स

अभी जाने Upcoming Ola Electric Cars Price, Features, Looks, Images In India


Spread the love

Leave a Comment